मेरी दोस्त!

तुम्हे याद है अपना बचपन

कितना बड़ा अपना घर।

बड़े कमरे के बिचोंबीच  जंगला-

जैसे किसी जज का ऑफिस

जहा स्कूल से लौट कर हम होम वर्क करते थे

और बाद में नींद

तुम्हे याद है वो दिन 

मुझे तेज बुखार था

माँ ने मुह में कांच की ली डाली थी

बहार निकाल  के बोली थी - १०३.

हम सभी बच्चे खेल रहे थे

तभी पापा ने तुम सबको डांट कर

भगा दिया था - याद है तुम्हे?

मुझे आज तक समझ नही आया

बड़े क्यो नही समझते 

बच्चे क्या चाहते हैं?

उसी रोज़ रात में

आँगन में सोते समय नींद खुल गई थी

आकाश  में हजारों तारे toot  रहे थे

हज़ारों   हज़ार रॉकेटों   की तरह

मैंने किसी को नही बताया आज तक

माँ कहती  है-

टूटते तारे देखना अपशगुन होता है।

तुम्हें याद है-

रात घिरते   ही हम निकल पड़ते थे

जुगनू   ढूँढने 

कमीज के पल्लू बना कर उन्हें  इकठ्ठा करते थे

रात में बिछौने के नीचे बिछा के सो जाते थे. 

पिताजी हंस देते .

.........बाकी बाद मैं कभी 



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Anthropology?

Anthropology Returns..... With a Bang

Where are the Tribes