The Coming of Age
During Emergency, I had written a poem which is relevant even today. In fact famous poet late Sh. Maithali Sharan Gupta had written : मेरा देश महान बने। I converted into a satire . यह मेरा देश है जहाँ देश के ठेकेदर gaon की हरयाली को आवारा लावारिस शहरी कुत्तों के सुपुर्द कर आराम की नींद सोते हैं तथा देश के रहनुमा - कागज़ी डोल्लोरों, नंगी तस्वीरों तथा सोमरस के बोझ तले दबे एक ही रट लगे रहते हैं - अनुशासन ही देश को महान बनाता है। यह मेरा देश है जहाँ दिन के सो जाने पर एक और दिन जगाता है। चरस से लेकर टिंचर-जिंजर तथा स्वदेशी बदन से लेकर विदेशी सुइयों तक के हाट लगते हैं। दिन के उजाले में सोती टेलेफोन की तारें, गीध, सयार देश का बोझ अपने कन्धों पर धो लेते हैं i मेरे देश में उल्लू का नाम मुफ्त में बदनाम है । यह मेरा देश है जहाँ बारह करात के जवान और आई एस आई मार्क लगी लड़कियां ढलते बदन और उघडते पेट कंधे से कन्धा मिला कर चलते अपने पैदायशी लिबास में लौट आते हैं। आदम और हव्वा का किस्सा - इतिहास अपने आप को बार बार दोहराता है। यह मेरा देश है जहाँ सेक्स शब्द का इस्तेमाल काम के लिए होता है परिचर्च...