कपिल सिब्बल झूठे हैं
कपिल सिब्बल ने कल और आज भी कह कि उछ शिक्षा में हिंदी अवम क्षेत्रीय भाषाओँ में उछ शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा जबकि वास्तविकता यह है कि हिंदी अवम khyetriya भाषायों के लोगों को सिविल सेवाओं से बहार करने कि पूरी तयारी सरकार ने कर ली है।
केंद्र के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के प्रांभिक चरम में ही इंग्लिश कोम्प्रेहेन्सिओन का विषय जोड़ दिया गया है जो हिन्दिभशिओन के लिए नकारामातक प्रिक्रिया है. परिणामस्वरुप हिन्दीभाषी ST, SC अवं obc बाहर हो जायंगे । साथ ही मेंटल अबिलिटी, reasoning इत्यादि के कारण सामाजिक विज्ञानों के विद्यार्थी भी पीछे छूट जायेंगे । जो लोग पास होंगे, उनमे बैंकर, इंजिनियर एवं मैनेजमेंट के छात्र होंगे जबकि समाज विज्ञानों के छात्र-छात्रों का नाम मिट जायेगा।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि हिंदी विश्व के लिए कुछ करें नहीं तो माकौले कि नौकरशाही फिर से छाजएगी।
भवदीय
नरेश कुमार वैद
फ.०९३११३३७७३७
९९९९९४६७४८
केंद्र के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के प्रांभिक चरम में ही इंग्लिश कोम्प्रेहेन्सिओन का विषय जोड़ दिया गया है जो हिन्दिभशिओन के लिए नकारामातक प्रिक्रिया है. परिणामस्वरुप हिन्दीभाषी ST, SC अवं obc बाहर हो जायंगे । साथ ही मेंटल अबिलिटी, reasoning इत्यादि के कारण सामाजिक विज्ञानों के विद्यार्थी भी पीछे छूट जायेंगे । जो लोग पास होंगे, उनमे बैंकर, इंजिनियर एवं मैनेजमेंट के छात्र होंगे जबकि समाज विज्ञानों के छात्र-छात्रों का नाम मिट जायेगा।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि हिंदी विश्व के लिए कुछ करें नहीं तो माकौले कि नौकरशाही फिर से छाजएगी।
भवदीय
नरेश कुमार वैद
फ.०९३११३३७७३७
९९९९९४६७४८
Comments
Post a Comment